जमशेदपुर:अकिल आखड़ा , गैताडीह करनडीह द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांधी जयंती के अवसर पर 39 वीं एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके उद्घाटन अकिल आखड़ा के अध्यक्ष दिल बहादुर ने फीता काटकर और फुटबॉल मारकर मैच का उद्घाटन किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय विधायक संजीव सरदार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है और इसके प्रोत्साहन और विकास के लिए उनके और से हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अकील आखड़ा के सामाजिक ,सांस्कृतिक और खेल के क्षेत्र में किए गए योगदान की सराहना करते हुए कहा कि आखड़ा इस क्षेत्र के प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में स्थापित किया है।
इस अवसर पर अखाड़ा द्वारा सामाजिक ,सांस्कृतिक और खेल के क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान के लिए हलुद्पुखुर तोरोफ परगना सुशील कुमार हंसदा को अकिल आखड़ा का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद श्रीमती पूर्णिमा मलिक के हाथो से अंगवस्त्र तथा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस खेल के विजेता नवीन एंड दिलीप ब्रदर मानीबासा एवं उप विजेता सोना एफ सी गैताडीह तथा तृतीय और चतुर्थ स्थान पर क्रमशः रवि स्पोर्टिंग मतकमबेड़ा और जली स्टार एफ सी पुरिहासा रहा। इस वर्ष बेस्ट प्लेयर साहिल हेंब्रम ,बेस्ट डिफेंडर बिशु हंसदा और बेस्ट गोलकीपर सुनील सोरेन को खिताब मिला। 40+ गुमदा सोरेन मेमोरियल फुटबॉल के विजेता नाइन स्टार लीजेंड बहाबगान करनडीह और उपविजेता आदित्यपुर एफ सी ने खिताब हासिल किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूर्णिमा मल्लिक ,मुखिया श्रीमती सरस्वती टुडू , सुशील कुमार हांसदा ,श्रीमती दुली मुर्मू श्रीमती गीता सोरेन,विरोध हांसदा ,श्याम चरण मुर्मू के द्वारा पदक और पुरुस्कार प्रदान किया गया।
आखड़ा के सचिव ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवम स्वागत भाषण उपाध्यक्ष सुशीला सोरेन ने किया
पूरे कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष शंकर हेंब्रम
ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल सचिव भुंडा हंसदा, हेमाल हंसदा,मुनीराम मारडी,मंटू गोप, लालू सरदार, जोशेंन कुमार मुर्मू,कुंवर सोरेन ,भोगान सोरेन,, जुर्सी टुडू,सुनाराम सोरेन ,मीनू टुडू ,सीमा हंसदा,कोकिला मुर्मू ,कंदरा हंसदा,प्रधान सोरेन, तराश हंसदा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।