ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के अलकोर होटल में शुक्रवार देर रात शराब पार्टी के दौरान हंगामा और जमकर मारपीट की खबर है। जिससे होटल में अफरातफरी मच गई।इस बात की खबर मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवकों को होटल कर्मचारियों के कब्जे से अपने हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। किसी पक्ष के द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गई है।

पुलिस के मुताबिक दोनों युवक सोनारी के रहने वाले हैं। उन्होंने होटल के बार में अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी थी। इसके बाद जब वे नीचे उतर रहे थे तो रास्ते में आने-जाने वाले लोगों से बदतमीजी करने लगे।

होटल के कर्मचारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक गाली-गलौज पर उतर आए और मारपीट शुरू कर दी।