---Advertisement---

झारखंड में कहर बरपा रही गर्मी, बारिश को लेकर अलर्ट जारी

On: March 17, 2025 10:39 AM
---Advertisement---

Jharkhand Weather: राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह 11 बजे के बाद से ही तेज धूप का असर दिखने लगता है, जिसके कारण गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। दोपहर में तेज धूप अब लोगों को सताने लगी है। राज्य के कई जिलों में तेज धूप का प्रभाव देखने को मिल रहा है। चाईबासा का तापमान 40 के पार पहुंच चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची की ओर से जारी पूर्वानुमान की बात करें तो 17 और 18 मार्च को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क बना रहेगा।

औसतन 40 डिग्री तक का तापमान झेल रहे झारखंड के लोगों को अगले 48 घंटे बाद राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य के अलग-अलग हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 19 मार्च को राज्य के उत्तर पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के अलावा दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के साथ-साथ निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, गुमला और बोकारो में मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। 20 मार्च को राज्य के दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now