रेलवे का ऑल-इन-वन ऐप RailOne लाॅन्च, टिकट बुकिंग से शिकायत तक सब एक जगह; फटाफट कर लें डाउनलोड

---Advertisement---
RailOne App: भारतीय रेलवे ने एक सुपर ऐप ‘RailOne’ लॉन्च कर दिया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सेंटर ऑफर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) के 40वें फाउंडेशन दिवस के मौके पर इस ऐप को लॉन्च किया है। यह ऐप यात्रियों को टिकट बुकिंग से लेकर शिकायत दर्ज कराने तक की पूरी सुविधा एक ही प्लेटफॉर्म पर दे रहा है। इसलिए ये ऐप अबतक का सबसे खास रेलवे ऐप साबित होगा। इस ऐप में रिजर्व टिकट बुकिंग, अनरिजर्व टिकट बुकिंग, जनरल प्लेटफार्म टिकटमंथली सीजन पास जारी करना, ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस देखना, PNR स्टेटस चेक करना, रेलवे फूड ऑर्डरिंग सुविधा, रेल हेल्पलाइन सेवा (रेल मदद) और ट्रेन टिकट के लिए TDR फाइल करना जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इस ऐप को यात्रियों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में डेवलप करने के उद्देश्य से किया है। इसमें यात्रियों की सभी जरूरत को शामिल किया गया है। एक जगह सभी सुविधाओं को शामिल करने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। RailOne ऐप को एंड्रॉयड और iPhone दोनों में डाउनलोड किया जा सकता है। RailOne ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह सिंगल साइन-ऑन फीचर के साथ लाया गया है। यानी यूजर्स को अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे RailConnect, Raill Madad, UTSonMobile या R-Wallet को यूज करने के लिए अलग-अलग पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होगी। इस ऐप में ये सभी प्लेटफॉर्म सिंक होंगे और बिना पासवर्ड डाले यूजर्स इन्हें इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर्स को सिर्फ mPIN या बायोमेट्रिक से लॉगइन करना होगा।