गढ़वा: निर्वाचन कार्यों और मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े विषयों को लेकर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 80-गढवा विधानसभा क्षेत्र संजय कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मतदाता सूची के अद्यतनीकरण, सतत पुनरीक्षण, मतदान केंद्रों के युक्तिकरण (रेशनलाइजेशन) तथा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारियों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर एसडीएम संजय कुमार ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे बूथ स्तरीय अभिकर्ता (बीएलए) की नियुक्ति की दिशा में सक्रिय पहल करें, ताकि मतदाता सूची को त्रुटिरहित, पारदर्शी एवं नागरिकों की अधिकतम सहभागिता के साथ अद्यतन किया जा सके।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने में सभी राजनीतिक दलों की सकारात्मक भूमिका अत्यंत आवश्यक है। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया।
बीएलए नियुक्ति के अनुरोध को दोहराया
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि मतदाता सूची की तैयारी एवं संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए तथा इसकी विश्वसनीयता में और भी वृद्धि करने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से पहले भी गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया था किंतु अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने उक्त बीएलए की नियुक्ति नहीं की है। विधानसभा स्तर पर भी मात्र दो राजनीतिक दलों ने बीएलए-1 की नियुक्ति की है, किंतु बीएलए-2 की दिशा में किसी ने पहल नहीं की है। उन्होंने फिर एक बार सभी राजनीतिक दलों से इस दिशा में आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया।
धुंधली या त्रुटि पूर्ण फोटो बदलने के लिए जारी है अभियान
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को सूचना दी कि आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में मतदाताओं की धुंधली, अस्पष्ट व त्रुटि-पूर्ण फोटो हटाकर साफ और स्पष्ट फोटो बदलने के लिए अभियान जारी है। इसलिए वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को भी प्रेरित करें कि वे अपनी फोटो जांच लें तथा किसी भी विसंगति की स्थिति में अपने बीएलओ की मदद से अपनी सही फोटो अपडेट करा लें।
उपस्थिति
बैठक में मार्कंडेय तिवारी, उदय सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी, रोहित कुमार आदि के अलावा धर्मेंद्र कुमार सिंह, शंकर प्रताप विश्वकर्मा, ज्ञानी राम, त्रिपुरारी सिंह आदि मौजूद थे।










