---Advertisement---

सभी पेट्रोल पंप संचालक नो हेलमेट, नो पेट्रोल का बोर्ड लगाएं : डीटीओ

On: December 26, 2024 6:33 AM
---Advertisement---

बोकारो: जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) वंदना शेजवलकर ने पत्र जारी कर जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को पंप परिसर में नो हेलमेट नो पेट्रोल का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही इस पर सख्ती से अमल करने को भी कहा है। पेट्रोल पंप संचालकों को भेजे पत्र में डीटीओ ने लिखा है कि झारखंड के परिवहन विभाग से प्राप्त निर्देश के अनुसार, सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो पहिया वाहन चलाने वाले व पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट पहनना जरूरी है। इसका पालन कराने में पेट्रोल पंप संचालक सहयोग करें और अपने परिसर में नो हेलमेट नो पेट्रोल का बॉर्ड लगाते हुए बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं दें।  विभाग की टीम के निरीक्षण में जिन पंपों पर बोर्ड नहीं लगा मिलेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now