---Advertisement---

शीतलहर और कड़ाके की ठंड की वजह से बंद रहेंगे झारखंड के सभी स्कूल, जान लीजिए खुलने की तारीख

On: January 5, 2026 6:48 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आदेश जारी करते हुए राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में नर्सरी/प्री-नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की सभी कक्षाएं 6 जनवरी 2026 से 8 जनवरी 2026 तक बंद रखने का निर्देश दिया है।


शीतलहर को देखते हुए लिया गया निर्णय


जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में राज्य में शीतलहर एवं ठंड का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है, जिससे छोटे बच्चों और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए एहतियातन यह निर्णय लिया गया है।


शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को स्कूल आना होगा


हालांकि, कक्षाएं बंद रहने के बावजूद सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को इस अवधि में विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।


बोर्ड परीक्षा होने पर स्थानीय स्तर पर निर्णय


आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि इस अवधि में किसी विद्यालय में बोर्ड परीक्षा आयोजित होनी है, तो संबंधित सक्षम प्राधिकारी अपने विवेकाधिकार से परीक्षा संचालन को लेकर आवश्यक निर्णय ले सकते हैं।


विभागीय सचिव की मंजूरी से आदेश जारी


स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी इस आदेश को विभागीय सचिव की स्वीकृति प्राप्त है। आदेश पर सरकार के अपर सचिव शीता पुष्पा के हस्ताक्षर हैं। यह आदेश 5 जनवरी 2026 को रांची से जारी किया गया।


अभिभावकों और छात्रों को राहत


सरकार के इस फैसले से खासकर छोटे बच्चों और अभिभावकों को राहत मिली है। लगातार गिरते तापमान और ठंडी हवाओं के बीच स्कूल बंद रहने से बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।


राज्य सरकार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now