---Advertisement---

शीतलहरी को लेकर 6 और 7 जनवरी को बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल, आदेश जारी

On: January 4, 2025 5:21 PM
---Advertisement---

रांची: जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 6 और 7 जनवरी को बंद रहेंगे। कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ये आदेश शानिवार को जारी किया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में शीतलहर के कारण अत्याधिक ठंड पड़ने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वैसी स्थिति में 6 और 7 जनवरी, 2025 को जिले के सभी कोटि के सरकारी उच्च/मध्य/प्राथमिक विद्यालय एवं सभी निजी विद्यालय पूर्णतः बंद रहेंगे।

सभी कोटि के सरकारी उच्च/मध्य / प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं कार्यरत शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मी उक्त अवधि में नियत समय पर विद्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। वे विद्यालयी कार्य का सम्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now