ख़बर को शेयर करें।

हैदराबाद: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर विवादित बयान दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू को कुत्ता कहा है। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी से भी सवाल पूछा है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हम अपने वजीरे आजम से पूछना चाहते हैं कि इजरायल ने 40 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों को मार दिया, लेकिन हमारे वजीरे आजम उस नेतन्याहू जालिम कुत्ते को कुछ नहीं बोलते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि हमारा देश इजरायल को हथियार क्यों दे रहा है?

नेतन्याहू को जहन्नुम में कुत्ता बनाएगा अल्लाह

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि फिलिस्तीन में 70 फीसदी फिलिस्तीनियों के घरों को तबाह कर दिया गया। अल्लाह नेतन्याहू को जहन्नुम में कुत्ता बनाएगा। 40000 से ज्यादा लोग शहीद हो गए हैं, उनमें 15000 से ज्यादा बच्चे हैं। उन फिलिस्तीनियों की कोई भी आवाज नहीं उठा रहा है, उनके हकों को छीना जा रहा है। वह वहां उन जालिमों से लड़ रहे हैं, लेकिन फिर भी वह इस तकलीफ में उनसे लड़ रहे हैं। फिलिस्तीनी अपनी जगह और अपनी मस्जिदों के लिए लड़ रहे हैं। वह अल अक्सा मस्जिद के लिए लड़ रहे हैं। नेतन्याहू जालिम लोग तुम खुद खत्म हो जाओगे, लेकिन फिलिस्तीनियों को खत्म नहीं कर पाओगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *