---Advertisement---

मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की सर्वे की मंजूरी

On: December 14, 2023 9:55 AM
---Advertisement---

उत्तर प्रदेश:श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मामले में हिंदू पक्ष की याचिकाओं को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और इस मामले में 18 दिसंबर से सुनवाई होने की खबर आ रही है। 18 दिसंबर को सर्व प्रक्रिया पर फैसला होगा।18 दिसंबर को कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति का फैसला लिया जाएगा। सर्वे में वीडियो फोटोग्राफी की जाएगी। बता दे की 16 अक्टूबर को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था।

इधर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ट्वीट कर कहा है कि जय श्री कृष्ण।

बता दें कि हिंदू पक्ष ने 18 याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदू धर्म के प्रतीको खंभा आदि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। हिंदू धर्म के लोगों को पूजा करने से रोका जा रहा है। 1670 में औरंगजेब ने केशव नाथ मंदिर तुड़वाया। ज्ञानवापी की तरह सर्वे की जाए। शहीद गांव में हिंदू स्थापत्य कला के सबूत है। मंदिर के नीचे केदारनाथ गर्भ गृह है ।वैज्ञानिक सर्वे के बाद सामने आएगा।

बता दें कि सर्वे के लिए की गई याचिकाओं के खिलाफ कई लोगों ने आवाज उठाई थी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now