---Advertisement---

बन्ना गुप्ता पर यौन शोषण का आरोप निकला फर्जी, रांची एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया सच

On: October 6, 2024 11:00 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता को लेकर एक फेक खबर वायरल है। जिसमें उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। साथ ही एक फर्जी आवेदन की कॉपी भी कल रात से ही सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है। इस मामले में रांची पुलिस का बयान सामने आया है। रांची एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि जो आवेदन पत्र की कॉपी वायरल हो रही है वह पूरी तरह से फर्जी है। आवेदन पत्र में फर्जी मुहर का इस्तेमाल किया गया है। कूटरचित भावना से यह फर्जी आवेदन पत्र सर्कुलेट किया जा रहा है। एसपी राजकुमार मेहता ने कहा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता की छवि और रांची पुलिस की छवि को धूमिल करने के प्रयास से यह सब कुछ किया गया है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। जल्ह ही वह व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में होगा जहां से यह प्रसारित किया जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now