---Advertisement---

जमशेदपुर प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई अनियमितताओं का आरोप,बहिष्कार का निर्णय

On: November 22, 2025 9:06 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के संचालन में अनियमितताओं, तैयारी बैठक के अभाव, कार्यक्रम की तिथि में अचानक परिवर्तन तथा मंईयां सम्मान योजना के फॉर्म में कथित कालाबाजारी को लेकर जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन ने की। इसमें उप प्रमुख शिव कुमार हांसदा, पंचायत समिति सदस्यों और कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
अनियमितताओं पर गंभीर सवाल
बैठक में सदस्यों ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम से पूर्व तैयारी समिति की बैठक नहीं की गई। कार्यक्रम की तिथि में अचानक बदलाव कर प्रमुख, उप प्रमुख और पंचायत समिति सदस्यों को इसकी जानकारी तक नहीं दी गई। साथ ही, बागबेड़ा में मैया सम्मान योजना के फॉर्म निःशुल्क उपलब्ध कराने के बजाय कालाबाजारी होने की शिकायतें भी सामने आईं। कई विभागों को मिलाकर एक ही टेबल पर आवेदन लेने की प्रक्रिया में भी अव्यवस्था रही। कई स्थानों पर वरीय पदाधिकारियों की अनुपस्थिति और आवेदन पर प्राप्ति रसीद नहीं दिए जाने पर भी सदस्यों ने प्रश्न उठाए।
प्रमुख प्रमुख पानी सोरेन ने कहा
“कार्यक्रम से पहले पंचायत समिति के साथ कोई तैयारी बैठक तक नहीं की गई। अचानक कार्यक्रम की तारीख बदल दी गई। मैया सम्मान योजना के फॉर्म की कालाबाजारी, आवेदन लेने की अव्यवस्थित प्रक्रिया और रसीद न देने जैसी गंभीर अनियमितताओं के कारण हम सभी ने कार्यक्रम के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
उप प्रमुख का आरोप
उप प्रमुख शिव कुमार हांसदा ने कहा कि वर्षों से पंचायतों को विकास के लिए फंड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, इसके विपरीत सेवा का अधिकार सप्ताह के नाम पर पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम जनता को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष का वक्तव्य
पूर्वी सिंहभूम पंचायत समिति सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष सतबीर सिंह बग्गा ने कहा कि शिविरों का संचालन सही ढंग से नहीं होने के कारण आम जनता परेशान हो रही है और उन्हें गुमराह किया जा रहा है।
डीसी से मिलकर सौंपेंगे मांग–पत्र
बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी मंगलवार को जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिलकर एक मांग–पत्र सौंपा जाएगा। यदि कार्रवाई नहीं होती है, तो प्रखंड विकास कार्यालय के समक्ष धरना देने की चेतावनी भी दी गई।
उपस्थित सदस्य
बैठक में प्रमुख पानी सोरेन, उप प्रमुख शिवकुमार हांसदा, सत्यवीर सिंह बग्गा, मनोज यादव, रुद्रा मुंडा, सुनील गुप्ता, सुशील कुमार यादव, दीपू सिंह, जसमीन गुड़िया, साकरो सोरेन, संगीता पात्रो, मनीषा हाईबुरु, रुक्मणी टुडू, सुषमा जोरा सहित कई पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now