ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: साली की कथित हत्या जिसे पुलिस बता रही है आत्महत्या, इंसाफ के लिए जिला मुख्यालय में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे जीजा गुलाम जलन अंसारी 72 घंटे से अनशन पर बैठा हुआ है। जिसकी कोई सुधि लेने वाला नहीं है।

बता दें कि मेराल थाना क्षेत्र के दुलदुलवा गाँव में नूरसबा बीबी नामक एक महिला की 14 जून 2023 को संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी।एक ओर हत्या का आरोप सास ससुर और दामाद पर लगा था। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला दर्ज किया था लेकिन मृतक की बहन इसे हत्या बता कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन पुलिस के अनुसंधान मे यह आत्महत्या का मामला सामने आया था।

वहीं दूसरी ओर बहन इसे लीपापोती बता रही थी जिसके बाद जीजा इसे लेकर कई अधिकारियों के पास इंसाफ की गुहार लगाया लेकिन इंसाफ नहीं मिला। इससे तंग आकर जीजा ने साली के हत्यारो पर कार्रवाई की मांग को लेकर छः मार्च से अनशन पर बैठ गया जो आज तक अनवरत जारी है। जीजा का कहना है की या तो इंसाफ मिले या मेरी मौत हो जाए। मौके पर परिजनों ने कहा की अभी तक कोई भी सुध लेने नही आया है।