---Advertisement---

मझिआंव: अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप, डीसी को आवेदन देकर जांच की मांग

On: September 10, 2024 1:39 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): अबुआ आवास में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए मझिआंव प्रखंड के आछोडीह गांव निवासी आनन्द कुमार दुबे ने उपायुक्त को आवेदन देकर अवगत कराया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि वैसे लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिल रहा है जो इसकी श्रेणी में नहीं आते हैं और जिन लोगों को सच में इस योजना की आवश्यकता है वह अभी तक इस योजना से वंचित हैं।


शिकायत में लिखा गया है कि ग्राम पंचायत सोनपुरवा के मुखिया द्वारा सरकार के नियम के खिलाफ काम किया जा रहा है। अबुआ आवास लाभुक नीलम देवी, पति अनिल दुबे जिनका लगभग 10 एकड़ जमीन है और ससुर पंचायत सचिव हैं। इनका 5 कमरों का पक्का मकान है। साथ ही गढ़वा में भी इनका पक्का मकान था, जिसे लाखों में बेचा गया। साथ ही मेराल के लातदाग गांव में भी इनका कई एकड़ जमीन था। जबकि अबुआ आवास गाइडलाइंस के अनुसार ऐसे लोगों को योजना का लाभ नही मिलना चाहिए।


मुखिया और पंचायत सचिव ने जरूरतमंदों तक योजना को लाभ नही पहुंचाया है। ऐसे लोग जो तीन पुश्तों से खपड़ैल के मकान में रहते आ रहे हैं उनको आवास मुहैया नहीं कराया गया है।

साथ ही मनरेगा योजना में जेसीबी से कार्य कराया जा रहा है। दो कुओं पर जेसीबी से कार्य करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यदि लगाया गया आरोप सही साबित होता है तो मुखिया और पंचायत सचिव पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now