---Advertisement---

संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को मिली जमानत

On: January 4, 2025 6:00 AM
---Advertisement---

Allu Arjun Gets Bail: ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ के मामले में अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत मिली है। एक्टर को नामपल्ली कोर्ट ने नियमित जमानत दे दी है। कोर्ट ने नियमित जमानत देते हुए अल्लू अर्जुन को 50,000 रुपये की दो जमानत राशि जमा करने का निर्देश दिया है। साथ ही, उन्हें हर रविवार चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में उपस्थित होना होगा।

यह हादसा 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुआ था। इस दुखद घटना में 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उनके बेटे को चोटें आई थीं। हालांकि अल्लू अर्जुन इस घटना में सीधे तौर पर शामिल नहीं थे, लेकिन उन्हें 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now