लोहरदगा :- झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव आलोक दुबे ने राज्य सरकार द्वारा निकाली गई प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में जेटेट की बाध्यता को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि लगभग दो से तीन लाख वैसे प्रशिक्षित शिक्षक जिन्होंने B.Ed, D.el.ed का कोर्स करने के बाद राज्य सरकार के द्वारा जेटेट आयोजन नही होने के कारण इस परीक्षा से वंचित रह गए हैं। उन्हें भी प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति ने मौका दिया जाए नहीं तो ऐसे में बेरोजगारों के साथ मे बड़ा धोखा होगा।
ज्ञात हो कि राज्य में अब तक मात्र 2 जेटेट का आयोजन हुआ है पहला 2012 और दूसरा 2016 में उसके बाद से अब तक जेटेट का आयोजन नहीं हुआ है और इस नियुक्ति में जेटेट की बाध्यता रखी गई है।