मदन साहु
सिसई (गुमला): स्वामी विवेकानंद जी जयंती एवं युवा दिवस के शुभ अवसर पर रंजीत नारायण सिंह सरस्वती विद्या मंदिर कुदरा में विद्या भारती के द्वारा पूर्व छात्र छात्राओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। जो प्रतिवर्ष बारह जनवरी को विद्या भारती के द्वारा घोषित पूर्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य देवेंद्र वर्मा जी एवं मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार विभाग निरीक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष रविंद्र नाथ अधिकारी, महिला अभिभावक समिति सदस्य किरण देवी, एवं आचार्य आचार्या के द्वारा दीप प्रज्वलन तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन व वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।














