---Advertisement---

अमन साहू एनकाउंटर की जांच करेगी CID, एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू

On: April 23, 2025 8:06 AM
---Advertisement---

पलामू: जिले में चर्चित अमन साहू एनकाउंटर केस की जांच अब CID के हाथ में चली गई है। CID ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आधिकारिक तौर पर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि 11 मार्च को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारीढोड़ा इलाके में अमन साहू का एनकाउंटर हुआ था। अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर से रांची के होटवार जेल लाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में हमला हुआ।

हमले के वक्त अमन साहू ने एटीएस के एक जवान की इंसास राइफल छीन ली और फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में एटीएस की टीम ने उसे मौके पर ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में एटीएस का एक जवान भी घायल हुआ था। घटना के बाद, चैनपुर थाना में एफआईआर संख्या 40/25 दर्ज की गई थी, जिसमें अमन साहू और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अब इस केस को CID ने टेकओवर कर लिया है और जांच का जिम्मा संभाल लिया है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि CID ने केस की पूरी फाइल अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now