रांची: राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ झारखंड प्रदेश की ओर से राजभवन के पास अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 102वें दिन भी जारी रहा ꫰ सोमवार को धरनास्थल पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद शामिल हुई ꫰ 5 सूत्री मांगों का समर्थन किया ꫰ उन्होंने वादा किया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से आपके प्रतिनिधिमंडल की वार्ता कराई जाएगी, जायज मांगों को सरकार पूरा करेगी ꫰