
अजीत कुमार रंजन
विंढमगंज(सोनभद्र):- विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम घिवही में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के 67 वीं पुण्यतिथि पर अम्बेडकर युवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र भारती के नेतृत्व में डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र भारती ने बताया कि भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समता और राष्ट्रीय एकता की भावना को एक सूत्र में पिरोकर संविधान को सृजन करने का कार्य किया। उन्होंने देश को एक ऐसा प्रगतिशील और न्याय केंद्रित संविधान दिया जिसे गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए न्याय अधिकार सुनिश्चित हुए हैं।

मौके पर अम्बेडकर युवा समिति के उपाध्यक्ष रवि कुमार भारती, रामाधार भारती, अवध कुमार, प्रेमचंद कुमार, महावीर कुमार, राधेश्याम कुमार, सुनील कुमार, सुनील कुमार पनिका, मुकेश कुमार, ननकु भारती, अरुण कुमार, नीतीश कुमार भारती, सुरेश भारती सहित अन्य लोग मौजूद थे।