---Advertisement---

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करेगा अमेरिका

On: February 14, 2025 2:21 AM
---Advertisement---

Tahawwur Rana Extradition: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की घोषणा की और कहा कि उसे भारत में न्याय का सामना करना होगा। यह घोषणा ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। ट्रंप ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सरकार ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले से जुड़े एक दोषी तहव्वुर राणा और दुनिया के एक बहुत ही बुरे व्यक्ति का प्रत्यर्पण मंजूर किया है, ताकि वह भारत में न्याय का सामना कर सके। वह अब भारत वापस जा रहा है, जहां उसे न्याय का सामना करना होगा।”

अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले 25 जनवरी 2024 को मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी। अदालत ने इस मामले में उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका खारिज कर दी थी। गौरतलब है कि तहव्वुर राणा को 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था। पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में वांटेड है।

मुंबई हमले की चार्जशीट के मुताबिक राणा हमले के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली की मदद कर रहा था। वो ISI और लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है। तहव्वुर राणा इस समय लॉस एंजिल्स की जेल में बंद है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now