ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

इजरायल और हमास के बीच जंग (Israel-Hamas War) थमने का नाम नहीं ले रही है, बल्कि अब और लंबी खिंचती जा रही है। इस जंग में जहां हमास के अचानक किए गए हमले में लगभग 1500 इजरायली नागरिकों की मौत हुई, तो वहीं जवाबी हमला करते हुए इजरायल की IDF ने हमास के ठिकाने गाजा पट्टी में ऐसी तबाही मचाई कि 10,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इजरायल का अटैक अभी भी जारी है और एयरस्ट्राइक के साथ ही ग्राउंड ऑपरेशन के जरिए गाजा में घुसकर सैन्य परिसर पर भी कब्जा कर लिया। इस जंग के बीच इजरायल में भारतीय कामगारों (Indian Worker) के लिए नौकरी के अवसर बढ़े हैं, दरअसल इजरायली कंस्ट्रक्शन सेक्टर (Israeli Construction Sector) में 100000 भारतीय श्रमिकों को काम पर रखने की अनुमति सरकार से मांगी है।