---Advertisement---

‘अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए’, TMC सांसद महुआ मोइत्रा का विवादित बयान; बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत

On: August 29, 2025 7:59 PM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की फायरब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर राजनीतिक हलचल मचा दी है। नदिया जिले में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला।

दरअसल, पत्रकारों ने उनसे राज्य में अवैध घुसपैठ को लेकर सवाल किया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिए गए अपने संबोधन में अवैध घुसपैठ और इससे देश की डेमोग्राफी बदलने की बात कही थी। महुआ मोइत्रा ने कहा कि उस समय पहली पंक्ति में बैठे गृह मंत्री अमित शाह तालियां बजा रहे थे, लेकिन सवाल यह है कि अगर घुसपैठ हो रही है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी है?

अमित शाह पर सीधा हमला

महुआ मोइत्रा ने कहा – “अगर भारत की सीमाओं की रक्षा कोई नहीं कर रहा, रोजाना दूसरे देशों से लोग आकर हमारी जमीन छीन रहे हैं, हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, तो इसका जिम्मेदार कौन है? अगर गृह मंत्रालय और गृह मंत्री इस स्थिति को रोकने में नाकाम हैं, तो फिर गृहमंत्री का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) गृह मंत्रालय के अधीन आता है और यदि अवैध घुसपैठ हो रही है तो उसकी सीधी जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि बांग्लादेश भारत का मित्र देश रहा है, लेकिन बीते कुछ वर्षों में हालात बदल चुके हैं।

बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत

महुआ मोइत्रा के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ी आपत्ति जताई है। नदिया जिले के कृष्णानगर कोतवाली थाने में बीजेपी कार्यकर्ता संदीप मजूमदार ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी नेताओं ने इसे देश के गृह मंत्री का अपमान और गंभीर उत्तेजक बयान करार दिया है।

महुआ की चुप्पी बरकरार

विवाद बढ़ने के बाद भी महुआ मोइत्रा की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में उनके बयान को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है। विपक्ष इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बता रहा है, जबकि टीएमसी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now