Amul Milk Price Hike: अमूल डेयरी ने दूध की कीमतों मे बढ़ोतरी की है। अमूल डेयरी ने अपने दूध उत्पादों के लिए ₹2 प्रति लीटर की कीमत वृद्धि की घोषणा की है, जो गुरुवार 1 मई सुबह से प्रभावी होगी। अमूल ने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माज़ा, अमूल ताज़ा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में बदलाव किया है।