ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

• झारखंड में माकपा लोकसभा की एक सीट (राजमहल) लड़ेगी

• एचईसी को बचाने की लड़ाई तेज होगी – माकपा

रांची:- माकपा राज्य कमिटी की दो दिवसीय बैठक में झारखंड मे कानून व्यवस्था की चरमराती स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए मांग की गयी कि इस स्थिति पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ठोस कदम उठाए। बैठक में खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत लाभुकों को एक माह का राशन नहीं दिए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए बकाये राशन की आपूर्ति तुरंत किए जाने की मांग की गई।

माकपा राज्य कमिटी ने एचईसी को बचाने के लिए ‘एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति’ द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की है कि उनके नेतृत्व में एक सर्वदलीय शिष्टमंडल दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से एचईसी के पुनरुद्धार के लिए जिसमें एचईसी का आधुनिकरण और उसे अविलंब कार्यशील पूंजी देने और मजदूरों और अधिकारियों का बकाया 20 माह का वेतन भुगतान किए जाने की मांग की जाए।

माकपा की राज्य कमिटी ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने के काम को तुरंत बंद किए जाने का प्रस्ताव पारित किया है क्योंकि स्मार्ट मीटर लगाए जाने से बिजली वितरण का सारा अधिकार कार्पोरेट घरानों के हाथों में चला जाएगा और उपभोक्ताओं को मंहगी बिजली खरीदने के लिए विवश होना पड़ेगा।

माकपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी सीटों पर भाजपा की हार सुनिश्चित करने का निर्णय लेते हुए लोकसभा की एक सीट राजमहल को चिन्हित किया है।
बैठक में पार्टी की पालिट ब्यूरो सदस्य बृंदा कारात ने 27 से 29 अक्टूबर तक दिल्ली में संपन्न पार्टी की केन्द्रीय कमिटी के निर्णयों की रिपोर्टिंग की। जिसमें पश्चिम एशिया में फिलस्तीन की जनता पर गाजा में इसराइली हमले की घोर निंदा करते हुए वहां संयुक्त राष्ट्र संघ की आमसभा द्वारा दो तिहाई बहुमत से पारित प्रस्ताव के अनुरूप अविलंब युद्ध विराम लागू किए जाने, दो देश के आस्तित्व के सिद्धांत को लागू कर फिलस्तीन की घेराबंदी खत्म करने और मानवीय आधार पर वहां राहत कार्य तेज किए जाने की मांग शामिल है। पार्टी राज्य कमिटी ने फिलिस्तीन की जनता के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए पूरे राज्य में अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया है। बैठक की अध्यक्षता सुफल महतो ने की।