---Advertisement---

सिसई: हाथी के हमले से वृद्ध व्यक्ति घायल, ग्रामीणों में भय का माहौल

On: April 7, 2025 3:05 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): प्रखण्ड थाना क्षेत्र के ग्राम छारदा पतरा में एक जंगली हाथी ने 60 वर्षीय ग्रामीण भोला उरांव को उठाकर फेंक दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों में भय का माहौल है।


यह घटना रविवार सुबह 9:00 बजे के आसपास की है।  घटना तब घटी जब गांव वालों को सूचना मिली की पतरा में एक जंगली हाथी आया है। तो हाथी को देखने के लिए लोग पतरा की ओर जाने लगे। ऐसे में खूंखार हाथी तेजी से ग्रामीणों को दौड़ाने लगा। अन्य लोग भाग गए। लेकिन भोला उरांव थोड़ा वृद्ध होने के कारण भाग नहीं सका। जिसके बाद हाथी ने उसे अपने सूंड़ से उठाकर सीधे फेंक दिया।

इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। समाचार लिखे जाने तक घायल को उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिसई ले जाया जा रहा था। हालांकि हाथी के इस तरह हमला करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है , हाथी के हमले की घटना गुमला जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि जंगलों की अंधाधुंध कटाई और कई जगह जंगलों में आग लगाया जाना। इसका एक बहुत बड़ा कारण हो सकता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now