---Advertisement---

झारखण्ड के ढाई लाख इंटरमीडिएट के छात्रों के भविष्य पर संकट:आनन्द बिहारी दुबे

On: June 28, 2025 4:34 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में इंटर कक्षाओं को डिग्री कालेजों से हटाकर +2 विधालयों में स्थानांतरित करने के निर्णय से झारखण्ड के 2.5 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य पर संकट आ गया है, जिस पर पुनर्विचार करने के विषय को लेकर एक मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नाम से जिला उपायुक्त को सौंपा गया।

जिलाध्यक्ष ने इस गंभीर विषय पर कहा कि झारखण्ड सरकार द्वारा डिग्री काॅलेजों से इंटरमीडिएट 11वीं, 12वीं कक्षाओं को हटाकर +2 विधालयों में स्थानांतरित करने के निर्णय से राज्यभर के लाखों विधार्थियों के भविष्य को गहराई से प्रभावित कर रहा है। केवल पूर्वी सिंहभूम जिले में ही लगभग 12,000 इंटर सीटें अचानक समाप्त कर दी गई हैं, जिससे 21,000 से अधिक छात्र प्रभावित हुए हैं। राज्य भर में लगभग 600 गैर-शिक्षण कर्मचारी भी अपनी नौकरियों को लेकर असमंजस में हैं।

इस विषय में माननीय मुख्यमंत्री जी से जिला कांग्रेस निम्नलिखित आग्रह करती हैं।1) इस नीति पर तुरंत पुनर्विचार कर इसे स्थगित किया जाए।

2) इंटर की कक्षाएँ तभी स्थानांतरित हों जब संसाधन, शिक्षक और अधोसंरचना पूर्ण रूप से तैयार हों।

3) गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नौकरी और भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

5) भविष्य में छात्रों से जुड़ी किसी भी नीति में सभी हितधारकों से परामर्श लिया जाए।

जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने आशा व्यक्त किया कि झारखंड सरकार इस विषय पर संवेदनशील और त्वरित निर्णय लेकर छात्रों और उनके परिजनों को राहत देगी। आज राज्य की जनता विशेषकर छात्र समुदाय कांग्रेस से आशा लगाए बैठी है और हम ज़मीनी कार्यकर्ता के रूप में यह आवाज़ आप तक पहुँचा रहे हैं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव खगेनचन्द्र महतो, रजनीश सिंह, एनएसयुआई अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, चिन्ना राव, नलिनी सिन्हा महिला अध्यक्ष, सतीश कुमार, दुर्गा प्रसाद, संध्या ठाकुर, गुलाम सरबर, इंतिखाब, बिरेंद्र पाण्डेय सहित बडे संख्या में छात्र एवं छात्रों के परिजन शामिल हुए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now