ख़बर को शेयर करें।

समस्या का समाधान न होने पर नगर निगम में तालाबंदी की धमकी

बिल्डर का आवभगत और गरीबों को दुत्कारता है नगर निगम :विकास सिंह

जमशेदपुर :मानगो आनंद विहार कॉलोनी में विगत छः महीने से जल जमाव से परेशान लोगों ने मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से भाजपा नेता विकास सिंह की अगुवाई में मिलकर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि कोई ऐसा घर नहीं जिसमें डेंगू के मरीज नहीं है। डायरिया और मलेरिया से हर घर पीड़ित और परेशान है ।

बिल्डर द्वारा बहूमंजली इमारत बनाने के क्रम में बिल्डिंग मटेरियल डंप करके पानी जाने वाले रास्ते को अवरोध कर दिया गया है पानी का निकास नहीं हो पाने के कारण पूरा मोहल्ला जलमग्न हो गया। अनेकों बार शिकायत करने के बाद केवल थूक पॉलिश का काम सफाई कर्मचारी करते हैं।

इस प्रदर्शन के दौरान महिलाओं के आंसू छलक पड़े और रोते हुए कहा कि परिवार का कोई सदस्य आप सभी के गलती कारण हम सभी के साथ कभी भी छोड़ सकता है।

प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा मानगो नगर निगम के आला अधिकारी केवल और केवल बिल्डर के इशारे में नाचा करते हैं रोज कमाने खाने वाले लोगों की ओर उनकी नजर नहीं पड़ती है। महिलाओं के आंसू को देखते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा नगर निगम के द्वारा जल का निकास नहीं कराया गया तो मानगो नगर निगम में तालाबंदी की जाएगी ।

मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह,सुमन सिंह,जलदेव सिंह,बेला सिंह,मोहन सिंह,पूजा सिंह,श्रद्धा सिंह,बब्लू प्रमाणिक,दीपाली प्रमाणिक,पप्पू प्रमाणिक

,अमन प्रमाणिक,सुजाता दत्ता,पूजा दत्ता,रमन दत्त,मीरा देवी,राकेश कुमार,स्वीटी देवी,गोरा सेन,काजल सेन,उज्जवल सेन,विकास सेन,आकाश सेन,दीपक सेन,अखिलेश प्रसाद,राजेश प्रसाद,राम प्रसाद,मुन्नी देवी,अंकित राज,निखिल राज,संध्या राज,रिंकू राज,बॉबी राज,सोनू राज,चिंकू राज,श्रवण सिंह,उमेश सिंह,मुन्ना सिंह,गुड़िया सिंह,सोनी सिंह,बेबी सिंह,मुन्नी देवी,अनमोल सिंह,ख़ुशी सिंह,सिंपल सिंह,सुनीता सिंह,राजू महतो,रानी महतो,निर्मल सिंह,बिनय शॉ,राकेश शॉ,अभिषेक शॉ,राधा देवी,आशीष झा,चांद लायक

मिश्रा लायक,मंटू लायक

चंदू बेरा ,सूरज बेरा

नंदलाल बेरा,पूर्णिमा बेरा

नेपाली बेरा,हर्ष बेरा

कृष्णा बेरा सहित मोहल्ले वाले उपस्थित थे ।