जमैका: वेस्टइंडीज के घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उनके करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला (22 जुलाई) होगा, जो उनके होम ग्राउंड जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा।
संन्यास का फैसला लेने के बाद क्या बोले आंद्रे रसेल: “शब्द बयां नहीं कर सकते कि वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए कितना मायने रखता है। यह मेरी जिंदगी की सबसे गर्व की उपलब्धियों में से एक है। बचपन में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस स्तर तक पहुंचूंगा, लेकिन जैसे-जैसे खेला और खेल से प्यार बढ़ा, यह महसूस हुआ कि मैं क्या हासिल कर सकता हूं। यही प्रेरणा मुझे बेहतर बनने के लिए मिली, क्योंकि मैं मरून जर्सी में अपनी छाप छोड़ना चाहता था और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहता था। मुझे वेस्टइंडीज के लिए खेलना बहुत पसंद है और मुझे अपने घर पर अपने परिवार और दोस्तों के सामने खेलना भी बहुत पसंद है, जहां मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने और और भी बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत शानदार तरीके से करना चाहता हूं और साथ ही कैरिबियाई क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी के लिए एक आदर्श बनना चाहता हूं।”
अगर रसेल के रिकॉर्ड्स की बात करें तो इस खिलाड़ी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 163.08 की स्ट्राइक रेट से 1078 रन बनाए हैं जबकि इस दौरान उन्होंने 61 विकेट भी लिए हैं। वहीं 56 वनडे में उन्होंने 27.21 की औसत से 1034 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 70 विकेट हैं। रसेल दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते हैं। अपने करियर में उन्होंने 561 टी20 मैच खेले हैं अभी तक, जिसमें उन्होंने 168.31 की स्ट्राइक रेट से 9316 रन बनाए हैं और 485 विकेट झटके हैं।