कोडरमा:- दौड़ती ट्रेन में एक महिला का प्रसव कराने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने उसका प्रसव ट्रेन के टॉयलेट में कराया। ये सब कुछ मंगलवार की आधी रात को धनबाद-कोडरमा रेल रूट पर हुआ, इसकी जानकारी रेलवे हेल्पलाइन पर दी गई थी। नवजात बच्चा अपने माता पिता के साथ रात 1:16 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। बच्चे को उसके पिता ने ‘देवदूत’ नाम दिया है।
प्रसूता अपने पति के साथ सफर कर रही थी। मंगलवार की मध्य रात्रि नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी में सफर कर रही 21 वर्षीया साजिया परवीन को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी। उसका पति उसे बोगी के टाॅयलेट में ले गया। जहां पति ने ही उसका प्रसव कराया। बच्चे की किलकारी गूंजी तो यात्रियों ने रेलवे हेल्पलाइन पर इसकी जानकारी दी।कोडरमा रेलवे जंक्शन पर प्रसूता और नवजात बच्चे को उतारकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, फिलहाल जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं।