---Advertisement---

कोडरमा: बहन के प्रेम संबंध से नाराज होकर भाई ने गला घोंटा, कुल्हाड़ी से सिर काटकर धड़ को रेत में गाड़ दिया; तीन गिरफ्तार

On: February 15, 2025 6:00 AM
---Advertisement---

कोडरमा: जिले के मरकच्चो में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक भाई ने बहन के प्रेम संबंधों से नाराज होकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी, उसके बाद कुल्हाड़ी से काटकर सिर को धड़ से अलग कर दिया। सिर को नदी किनारे फेंक दिया और धड़ को वहीं रेत में गाड़ दिया। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर 73 साल के एक आदमी और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह दिल दहला देने वाली घटना पड़ोस के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग के कारण घटी है। नाबालिग लड़की के द्वारा एक युवक से प्रेम करना लड़की के पिता और दो भाइयों को इतना नागवार गुजरा कि तीनों ने रिश्ते को कलंकित करते हुए इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया है। एसपी ने बताया कि गहन पूछताछ के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि दो फरवरी को पीड़िता के दो भाइयों में से छोटे भाई ने उसे एक लड़के के साथ फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था और गुस्से में आकर उसका गला घोंट दिया था। अधिकारी ने बताया कि उस समय घर पर केवल भाई-बहन ही मौजूद थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार ने पहले तो शव को सेप्टिक टैंक में रखा, लेकिन उन्हें डर था कि शव से बदबू आने के कारण अपराध का खुलासा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि शव आठ दिन तक वहीं पड़ा रहा था। इसके बाद आरोपियों ने शव को एक बोरे में डाला और पंचखेरी नदी के जमुनिया घाट के किनारे ले जाकर कुल्हाड़ी से सिर काट दिया। उसके बाद धड़ को रेत के नीचे दफना दिया। उन्होंने बताया कि बाद में नदी किनारे से पीड़िता का सिर भी बरामद कर लिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now