ख़बर को शेयर करें।

अभय मांझी

लातेहार: मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया कला में पुलिस पिकेट स्थापित की गई थी। जब से पुलिस की पिकेट की स्थापना हुई थी। तब से अगल-बगल के क्षेत्र सहित बरवैया और जांन्हो पंचायत में शांति का माहौल बना हुआ था। लेकिन शनिवार की संध्या एकाएक पुलिस पिकेट बरवैया से हटाने का कार्य शुरू किया गया। लेकिन जैसे ही पिकेट हटाने की बात, स्थानीय ग्रामीणों को पता चला कि बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकजुट होकर पुलिस पिकेट को हटाने को लेकर विरोध कर रहे हैं

ग्रामीण आदर्श कुमार, रौशन कुमार,राहुल कुमार, पूर्व पंचायत समिति विनय प्रसाद, समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन के गांव में रहने से हम लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करते थे मनिका थाना से महज 20 किलोमीटर पर बसा जान्हो और बरवईया पंचायत सहित अन्य पंचायत और वहाँ से सटे पाँकी पलामू का क्षेत्र सुरक्षित था और पूर्व से यह क्षेत्र अति नक्सल प्रभावित  के रूप में जाना जाता था। यदि यहां से प्रशासन को हटा लिया जाता है। तो यह क्षेत्र में फिर से नक्सलियों का गढ़ बन सकता है और शांति नहीं रह पाएगी। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से पुलिस कैंप न हटाने का आग्रह किया है। मौके पर सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थेन।