सिसई: स्कूल के प्रचार वाहन की चपेट में आने से बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला लगाने की दी चेतावनी

ख़बर को शेयर करें।

मदन साहु

सिसई (गुमला): पसिसई प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरौली निवासी बुद्धदेव उरांव के छः वर्षीय पुत्र नवीन उरांव का मंगलवार को प्रयाण पब्लिक स्कूल के प्रचार कर रहे वाहन की चपेट में आने से सकरौली उरांव टोली विद्यालय से महज कुछ ही दूरी पर महुआडीपा पोटरो सड़क पर पर्चा चुनने के दौरान दर्दनाक मौत हो गया था। बच्चे लाउडस्पीकर की आवाज सुनकर विद्यालय से बाहर निकले और प्रचार वाहन के पास चले गए थे। प्रचार वाहन से पर्चा गिराने पर बच्चे पर्चा उठाने के लिए गाड़ी के नीचे झुके इसी दौरान बालक नवीन उरांव गाड़ी के नीचे आ गया और चक्का उसके ऊपर चढ़ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके कारण सभी ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। और विद्यालय का घेराव कर सभी शिक्षकों को सेवानिवृत्त करने की मांग करने लगे।

बुधवार को ग्रामीणों की विद्यालय को ताला लगाने की चेतावनी पर सूचना पाकर जिला शिक्षा अधीक्षक गुमला नूर आलम खान, बीआरसी सिसई के अधिकारियों बीईईओ प्रीति कुजूर, बीपीओ सुप्रिया कुमारी, सीआरपी अभय कुमार मिश्रा, एमडीएम ऑपरेटर प्रशांत कुमार आदेशपाल राजकुमार चौधरी व भोला भगत के साथ उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सकरौली उरांव टोली में औचक निरीक्षण करने पहुंचे और वहां मौजूद ग्रामीणों के साथ बैठक किए। ग्रामीणों ने बताया कि चारों शिक्षक कल घटना स्थल से गायब पाए गए। शिक्षक स्कूल में खाना के लिए लड़ते नज़र आते हैं। जो खाना विद्यालय के बच्चों के लिए बनाया जाता है।खाना बनाने वाली रसोईया बना हुआ खाना छुपा कर रखती है। समिति द्वारा पूछने पर कहती है कि यह खाना शिक्षकों के लिए है, जबकि शिक्षकों के लिए खाना स्कूल में नहीं बनाने का आदेश जारी है। उन्हें अपने घर से खाना लेकर स्कूल जाने का आदेश दिया गया है। फिर भी वे स्कूल में बच्चों के लिए बनाए गए खाना खा जाते हैं। विद्यालय के रख रखाव के लिए सरकार विद्यालय को राशि मुहैय्या कराती है, उस राशि को समिति के अनुमति के बिना ही शिक्षकों द्वारा गलत तरीके से समिति अध्यक्ष का हस्ताक्षर कर अवैध रूप से राशि की निकासी कर लिया जाता है। जिससे विद्यालय के रख रखाव सही तरीके से नहीं हो पाता है। विद्यालय में पढ़ने वाले एक सौ बच्चे पंजीकृत हैं। उनके लिए चार शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। बावजूद शिक्षक बच्चों पर ध्यान नहीं देते। जिस कारण मंगलवार को इतनी बड़ी घटना घट गई और एक मासूम बच्चे की जान चली गई। इसका जिम्मेवार कौन होगा।विभाग को पहले भी ग्रामीणों द्वारा शिक्षकों के खिलाफ कई बार सूचना देकर कार्यवाही करने की मांग किया जा चुका है। सूचना होने के बाद भी शिक्षा विभाग इस पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं किया है जो शिक्षा विभाग के लापरवाही को दर्शाता है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा भड़कते हुए चारों शिक्षकों को  फटकार लगाया गया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में शिक्षक सिर्फ टाईम पास करने के लिए आते हैं, बच्चों से कोई मतलब नहीं रहता है। स्कूल का पहचान बच्चों से होता है न कि शिक्षकों से। स्कूल में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई होगी बच्चे परीक्षा में अच्छे अंकों से पास करेंगे। जिसे देखकर और भी बच्चों का स्कूल में दाखिला होगा। इससे स्कूल का पहचान होता है। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करना एक अपराध है। जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा चारों शिक्षकों को दूसरे स्कूल में हस्तांतरण करने का आश्वासन दिया गया। जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शोर करते हुए चारों शिक्षकों को तत्काल सेवा बीरमित करने की मांग पर अड़े रहे एवं मृत बच्चे के अभिभावक को सरकारी नौकरी तथा पच्चीस लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग करने लगे। जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने, मुआवजा दिलाने एवं चारों शिक्षकों को विद्यालय से तत्काल हटाने तथा उनके जगह पर योग्य शिक्षकों को नियुक्त करने का आश्वासन देने के बाद ही ग्रामीण शांत हुए। चारों शिक्षकों में प्रधान शिक्षक विश्वनाथ लोहरा सकरौली, पारा शिक्षक बुधवा उरांव सकरौली, शिक्षिका राधा देवी बैंक ऑफ इंडिया के पास सिसई, सहायक शिक्षिका सुनीता देवी गुड़गांव सिसई शामिल हैं।

इस बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष संदीप उरांव, उपाध्यक्ष ममता देवी, सचिव रेखा देवी, सदस्य संगीता देवी विद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष, भदौली पंचायत मुखिया अलबिना देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Vishwajeet

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में मनाया गया जेआरडी टाटा जयंती सह जड़ी बूटी दिवस

जमशेदपुर:पतंजलि योग परिवार द्वारा रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में महान उद्योगपति जेआरडी टाटा जयंती…

16 minutes

साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा के बच्चों ने “सुधा डेयरी” का शैक्षिक भ्रमण किया

जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा में विद्यार्थियों को विद्यालय से "सुधा डेयरी" का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।…

2 hours

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 25% टैरिफ…

2 hours

उपायुक्त ने मझिआंव व बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

गढ़वा: जिले के प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज…

3 hours

भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे : अनंत प्रताप

अजीत कुमार रंजनबिशुनपुरा (गढ़वा): प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को साइकल वितरण समारोह कार्यक्रम का…

3 hours