---Advertisement---

अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ीं, लोन घोटाले में ED ने जारी किया लुकआउट नोटिस

On: August 1, 2025 8:45 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी के खिलाफ ₹3,000 करोड़ के यस बैंक लोन फ्रॉड मामले में लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है। साथ ही, उन्हें मंगलवार को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।

ED 17,000 करोड़ रुपये के कथित लोन घोटाले की जांच कर रहा है। इसके तहत पिछले हफ्ते ED ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़ी कई कंपनियों और व्यक्तियों के 35 ठिकानों (मुंबई में) पर छापेमारी की। जांच के दायरे में 50 कंपनियां और 25 व्यक्ति शामिल हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत की जा रही है।

ED की जांच अनिल अंबानी समूह की कंपनियों द्वारा की गई वित्तीय गड़बड़ियों और 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के लोन डायवर्जन पर केंद्रित है। खास तौर पर 2017 से 2019 के बीच यस बैंक से लिए गए लगभग 3,000 करोड़ रुपये के लोन के कथित गैरकानूनी डायवर्जन की जांच हो रही है। जवाब में रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि ईडी की कार्रवाई से उनके बिजनेस, वित्तीय स्थिति या स्टेकहोल्डर्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लेन-देन की बात की जा रही है, वे पुरानी और RCOM तथा RHFL से जुड़ी हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now