---Advertisement---

सिल्ली में पशु तस्करी का भंडाफोड़, 58 बैल और 9 तस्कर गिरफ्तार

On: January 1, 2026 8:08 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- वरीय पुलिस अधीक्षक राँची को गुप्त सूचना के आधार पर सिल्ली थाना अंतर्गत बनता- हजाम श्यामनगर होकर क़रीब 50-60 पशु (बैल) को तस्कर व्यापारी बंगाल की ले जा रहे हैं। सिल्ली थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में सिल्ली पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए 58 बैलों को जब्त किया और 9 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। ये तस्कर इन बैलों को बंगाल ले जा रहे थे, जहां उन्हें कसाई को बेचने की योजना थी। सभी तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। तस्करों में मो० जमरुद्दीन अंसारी, नेसार असांरी, अशफाक खान, अरमान राय, अमजद खान, आशीष मुण्डा, साजिद राय, अफनान अंसारी और उनजल उराँव शामिल हैं।

थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि ये तस्कर आये दिन पुलिस के दबिश को देखते हुए खेत और जंगल के रास्ते का प्रयोग करते हुए बंगाल ले जाकर कसाई को उँचे दामों पर बेच देते थे। जब्त किए गए बैलों को पंचायत प्रतिनिधि को जिम्मेनामा पर सौंप दिया गया है।

छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार वर्मा, सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार चौधरी, हवलदार संतोष राय, आरक्षी महेश्वर महतो, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी मिथिलेश राय और आरक्षी धनंजय राय समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now