सिल्ली :- वरीय पुलिस अधीक्षक राँची को गुप्त सूचना के आधार पर सिल्ली थाना अंतर्गत बनता- हजाम श्यामनगर होकर क़रीब 50-60 पशु (बैल) को तस्कर व्यापारी बंगाल की ले जा रहे हैं। सिल्ली थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में सिल्ली पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए 58 बैलों को जब्त किया और 9 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। ये तस्कर इन बैलों को बंगाल ले जा रहे थे, जहां उन्हें कसाई को बेचने की योजना थी। सभी तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। तस्करों में मो० जमरुद्दीन अंसारी, नेसार असांरी, अशफाक खान, अरमान राय, अमजद खान, आशीष मुण्डा, साजिद राय, अफनान अंसारी और उनजल उराँव शामिल हैं।
थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि ये तस्कर आये दिन पुलिस के दबिश को देखते हुए खेत और जंगल के रास्ते का प्रयोग करते हुए बंगाल ले जाकर कसाई को उँचे दामों पर बेच देते थे। जब्त किए गए बैलों को पंचायत प्रतिनिधि को जिम्मेनामा पर सौंप दिया गया है।
छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार वर्मा, सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार चौधरी, हवलदार संतोष राय, आरक्षी महेश्वर महतो, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी मिथिलेश राय और आरक्षी धनंजय राय समेत सशस्त्र बल शामिल थे।













