---Advertisement---

भारतीय मूल की अनीता आनंद बनीं कनाडा की विदेश मंत्री, भगवद गीता के साथ ली शपथ

On: May 14, 2025 3:07 AM
---Advertisement---

Toronto: कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया। इसके तहत भारतीय मूल की अनीता आनंद को कनाडा का विदेश मंत्री बनाया गया है। मार्क कार्नी इसी साल की शुरुआत में जस्टिन ट्रूडो की जगह प्रधानमंत्री बने थे। पिछले महीने ही उनकी पार्टी लिबरल को उनके नेतृत्व में चुनाव में जीत मिली है। भारतवंशी अनीता आनंद ट्रूडो सरकार में भी मंत्री थीं। पीएम मार्क कार्नी ने मेलानी जोली की जगह अनीता आनंद को विदेश मंत्री बनाया है। अनीता आनंद इससे पहले रक्षा मंत्री समेत कई अहम पदों पर रह चुकी हैं।

अनीता आनंद ने हिंदू धर्मग्रंथ भगवद गीता पर हाथ रखकर पद की शपथ ली। उन्होंने इसे एक परंपरा बनाया है, जिसका पालन उन्होंने पिछली कैबिनेट नियुक्तियों में भी किया था। उम्मीद की जा रही है कि भारत और कनाडा के रिश्तों में जारी खटास को दूर करने में उनकी भूमिका अहम होगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now