ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट ऑफिस के सामने मेन रोड मझिआँव स्थित साईं एकेडमी द्वारा आयोजित टैलेंट हंट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिनमें प्रथम स्थान बिपिन कुमार सिंह की पुत्री परिधि कुमारी (85%), द्वितीय स्थान अमित साह की पुत्री प्रिया कुमारी (80%), तथा तृतीय स्थान विजय कुमार चंद्रवंशी के पुत्र अंशु कुमार (75%) के साथ सफलता हासिल किये जिन्हे संस्थान की तरफ से आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की गई है। साथ टॉप 15 एवं टॉप 20 छात्रों को भी प्रमाण पत्र,पुरस्कार एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में साईं एकेडमी के शिक्षक ऋतिक रौसन सर, पंकज सर, विक्रांत वीरू सर के साथ मुख्य अतिथि के रूप में न्यूटन कंप्यूटर क्लासेज के डायरेक्टर अमित कुमार मेहता, टारगेट इंग्लिस स्पोकन क्लासेज के शमीम सर, आइडियल कंप्यूटर अकादमी से मोजास्सीम अंसारी सर सहित अन्य कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर उपस्थित थे।


वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अमित कुमार मेहता ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा आने वाले समय की मांग, टेक्नोलॉजी के बढ़ते स्वरूप, बेरोजगारी को देखते हुए खुद को हर विषयों, सहित हर तकनिकी शिक्षा के साथ भी तैयार  रहने को कहा। क्युकी आने वाला समय कृत्रिम बुद्धि और तकनिकी का है।इसके बिना भविष्य या सरकारी नौकरी या गैरसरकारी नौकरी की कल्पना नहीं की जा सकती है।


साथ टारगेट इंग्लिश स्पोकन कोचिंग के डायरेक्टर शमीम सर ने भी छात्रों को अंग्रेजी की महत्वता को समझाते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किये।

वहीं साईं एकेडमी के निर्देशक एस राहुल राज ने बताया कि, “हमारा लक्ष्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के होनहार छात्रों को आगे बढ़ने का मंच देना है। टैलेंट हंट शो के माध्यम से हम ऐसे विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें बिना किसी आर्थिक बाधा के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं।”

साथ ही टॉप रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को आगामी वर्ष की पढ़ाई पूरी तरह निःशुल्क कराने की घोषणा ने सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी। इस पहल से आर्थिक रूप पिछड़े छात्रों जो पढ़ने में असमर्थ थे उनके लिए ये आशा की एक नयी किरण जगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *