---Advertisement---

झारखंड पुलिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों के नाम की हुई घोषणा, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जाएगा सम्मानित।

On: August 12, 2023 3:51 PM
---Advertisement---

रांची :- 15 अगस्त के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मियों की घोषणा कर दी गई है। आईपीएस साकेत सिंह, ऋषभ कुमार झा समेत झारखंड पुलिस के 44 पदाधिकारी और कर्मियों को 15 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन पदक प्रदान कर सम्मानित करेंगे. जिनमें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक मिलेगा।

आईपीएस साकेत कुमार सिंह समेत 35 पुलिस कर्मियों को मिलेगा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक। आईपीएस साकेत कुमार सिंह, हवलदार कैलाश प्रसाद, हवलदार सत्येंद्र नाथ, हवलदार राम जन्म प्रसाद, हवलदार तिल प्रसाद जैसी, एएसआई मनोज कुमार राय, एएसआई सुनील कुमार राय, हवलदार नंदजी यादव, संचमान तमांग, इंस्पेक्टर इम्तियाज अहसन, सूबेदार मेजर देव कुमार राय, एसआई देवनंदन प्रसाद, एसआई रवि रंजन कुमार, एएसआई लालजी तिवारी, मनोज कुमार, रामबली प्रसाद, रंजन कुमार पाठक, भगवान प्रधान, हवलदार गोपाल राम, हवलदार बंधु खड़िया हवलदार अजीत बसरीयार, जय किशोर राम, एएसआई विपिन रजक, एएसआई रमाकांत उपाध्याय, एएसआई श्याम कुमार, एएसआई श्रीपद कुमार, हवलदार जानिया बिरुवा, हवलदार रमाशंकर यादव, हवलदार जीवन भेंगरा हवलदार शंकर दयाल मिश्रा, हवलदार चक्कर साहू, मोहम्मद रशीद, आरक्षी मुनीर खान और आरक्षी मनोज कुमार दवाई शामिल हैं.

आईपीएस ऋषभ कुमार झा, एएसपी अनुराग राज, डीएसपी मनीष चंद्र लाल, इंस्पेक्टर सुरेश राम, सिपाही रोहित कुमार रजक, हीरालाल ठाकुर, अनिरुद्ध कुमार ओझा, यशवंत महतो राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now