तार कंपनी राड मिल विभाग कुलदीप सिंह एंड संस टीम के कर्मियों का सलाना वनभोज,प्रभजोत ने ग़ज़लों सबको किया आनंदित
जमशेदपुर: तार कंपनी के रॉड मिल विभाग के कुलदीप सिंह एंड टीम के कर्मचारियों का सलाना वनभोज का आयोजन 4 फरवरी को डिमना रिजॉर्ट में किया गया। जिसमें 60 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर वनभोज में शहर के सुप्रसिद्ध गायक प्रभजोत सिंह मन्नी ने अपनी गजलो से सबको आनंदित किया जहां लोग एक तरफ गजल का आनंद ले रहे वही दूसरी तरफ लोग रिजॉर्ट में स्विमिंग में तैराकी कर अपनी थकान दूर कर रहे थे।
वनभोज में अतिथि के रूप में तारकंपनी रॉड मिल के प्लांट हेड एवम कम्पनी के वाइस प्रेसिडेंट जे के सिंह उपस्थित थे श्री सिंह ने वनभोज में उपस्थित लोगों को अपने संबोधन में कम्पनी की भविष्य की योजनाओं के बारे बताया और रिकॉर्ड उत्पादन के लिए सबको बधाई दी।
- Advertisement -