---Advertisement---

एक और विमान हादसा, टोरंटो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त बर्फीली जमीन पर पलटा विमान; 19 लोग घायल

On: February 18, 2025 3:27 AM
---Advertisement---

ओंटारियो: कनाडा के टोरोंटो में डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बर्फीली सतह पर उतरते ही विमान पलट गया, जिससे 19 लोग घायल हुए। इनमें से तीन लोगों की स्थिति गंभीर है। आपको बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब मिनियापोलिस से टोरंटो आ रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट हवाई अड्डे पर उतर रही थी। ठंड के कारण रनवे पर बर्फ जमी थी, जिससे विमान फिसलकर पलट गया।

वहीं हवाई अड्डे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी कर कहा, ”मिनियापोलिस से आई डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान एक घटना हुई। आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया गया।

क्रैश लैंडिंग के तुरंत बाद एयरपोर्ट की आपातकालीन टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह रही कि विमान में आग नहीं लगी, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now