ख़बर को शेयर करें।

ओंटारियो: कनाडा के टोरोंटो में डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बर्फीली सतह पर उतरते ही विमान पलट गया, जिससे 19 लोग घायल हुए। इनमें से तीन लोगों की स्थिति गंभीर है। आपको बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब मिनियापोलिस से टोरंटो आ रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट हवाई अड्डे पर उतर रही थी। ठंड के कारण रनवे पर बर्फ जमी थी, जिससे विमान फिसलकर पलट गया।

वहीं हवाई अड्डे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी कर कहा, ”मिनियापोलिस से आई डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान एक घटना हुई। आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया गया।

क्रैश लैंडिंग के तुरंत बाद एयरपोर्ट की आपातकालीन टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह रही कि विमान में आग नहीं लगी, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *