नई दिल्ली:- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू मंगलवार (26 मार्च) को बीजेपी में शामिल हो गए। रवनीत सिंह बिट्टू, दिवंगत पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं। उन्हें राहुल गांधी का करीबी माना जाता था, उन्हें पंजाब कांग्रेस का बड़ा चेहरा माना जाता है। वो बीते तीन बार से सांसद हैं। बीजेपी के विनोद तावड़े ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता दिलाई।