अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक! शूटिंग साइट पर घुसा युवक बोला,बिश्नोई को बोलूं क्या..
मुंबई: सुपरस्टार सलमान की सुरक्षा में फिर से एक बार बड़ी चूक की चर्चा से हड़कंप मच गया है। उनके शूटिंग साइट पर कथित रूप से जूनियर एक्टर के अचानक घुसने का मामला प्रकाश में आया है। सलमान की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने जब उससे पूछताछ की तो शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकी देने की कोशिश की है। युवक का नाम सतीश वर्मा बताया जा रहा है जो कि मुंबई का ही रहने वाला बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि उसे वक्त सलमान खान शूटिंग सेट पर नहीं मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान खान की शूटिंग साइट पर व्यक्ति अवैध तरीके से घुस गया था। पूछताछ करने पर शख्स ने कहा- ‘बिश्नोई को बोलूं क्या.’ सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध शख्स को पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।
- Advertisement -