---Advertisement---

झामुमो को एक और झटका, गीता हाजरा बीजेपी में हुईं शामिल

On: November 19, 2024 8:39 AM
---Advertisement---

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को जोरदार झटका लगा है। दरअसल, जमुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे बलदेव हाजरा की पुत्रवधु गीता हाजरा सैकड़ों समर्थकों के साथ धनवार बाजार स्थित पप्पू साव के आवास पर बाबूलाल मरांडी व केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं। गीता हाजरा जमुआ विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय नेता हैं और इनकी पकड़ क्षेत्र में काफी मजबूत है।

गीता हाजरा का कहना है कि झामुमो में उन्हें लगातार उपेक्षित किया जा रहा था। तीन तीन बार उन्हें जमुआ विधानसभा सीट से टिकट देने का भरोसा जेएमएम के आला नेताओं ने दिया था लेकिन टिकट दिया नहीं गया। उनकी और उनके परिवार की उपेक्षा लगातार की जाती रही ऐसे में उन्हें लगा कि उसकी प्रतिष्ठा भाजपा में ही बचेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now