पलामू: मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के टीओपी 2 थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड़मा रेलवे ओवरब्रिज के शिव मंदिर के पास से एक अपराधी चंदन वर्मा को गिरफ्तार किया है। वही दूसरा अपराधी नितेश शर्मा भागने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी चंदन वर्मा के पास से एक देशी कट्टा व एक देशी रिवाल्वर बरामद किया है । गिरफ्तार अपराधी चंदन वर्मा पूर्व में भी श्याम साहू हत्यकांड में जेल जा चुका है। एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद के आदेश पर शहर थाना प्रभारी व टीओपी 2 थाना प्रभारी के राकेश सिंह के नेतृत्व में चंदन वर्मा को गिरफ्तार किया गया।