---Advertisement---

रांची में एक और कोरोना मरीज मिला, झारखंड में एक्टिव केस पांच

On: June 2, 2025 1:57 AM
---Advertisement---

रांची: रांची में एक और कोरोना संक्रमित के मिलने के बाद झारखंड में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इनमें से एक मरीज की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। इसके बावजूद ओपीडी में सर्दी, खांसी, बुखार और गले में खराश जैसे लक्षणों के साथ हर दिन पहुंच रहे मरीज मास्क नहीं लगा रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार को 14 लोगों की जांच की गई, जिनमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके अलावा, शुक्रवार को भी 15 सैंपल की जांच की गई थी, जिनमें से एक संक्रमित पाया गया।

इसको लेकर राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अजय कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी डीसी और सिविल सर्जन को कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया। जिसमें कहा गया है कि हाल के दिनों में कोविड 19 के नए मामले सामने आए। जिसमें ज्यादातर माइल्ड मामले थे, इसको देखते हुए विशेष सतर्कता और एहतियातन कदम उठाने की जरूरत है।

स्वास्थ्य मुख्यालय और IDSP से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कुल 6 कोरोना संक्रमित मामले आये हैं। जिसमें से 4 रांची और 2 जमशेदपुर के थे। रांची में 4 में से 1 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुका है। रांची सिविल सर्जन ने बताया कि सोमवार-मंगलवार से कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाई जाएगी।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि कोविड-19 के मौजूदा वेरिएंट से गंभीर खतरा नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत