---Advertisement---

झारखंड में एक और मिनी गन फैक्ट्री भंडाफोड़,कोलकाता व झारखंड एटीएस की बोकारो में रेड,भारी मात्रा में हथियार जब्त

On: June 22, 2025 4:39 AM
---Advertisement---

बोकारो: झारखंड में एक बार फिर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।बोकारो जिले के गांधीनगर ओपी क्षेत्र के जरीडीह ऊपर बाजार में सूरज शॉ के घर और काबेरी मैरिज हॉल में कोलकाता एसटीएफ झारखंड एसटीएफ और बोकारो जिलों के जरीडीह ओपी पुलिस ने रेड डाली। जहां से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है.पुलिस ने 6 अर्धनिर्मित पिस्तौल, 9 पिस्तौल की बॉडी, 6 स्लाइडर, 13 बैरल प्लेट, 3 स्क्रैप प्लेट, 1 मिलिंग मशीन, 1 ड्रिल मशीन और 1 पॉलिश मशीन जब्त की। इस इकाई को चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता पुलिस को इस अवैध हथियार निर्माण इकाई के बारे में खुफिया सूचना मिली थी. इसके बाद एसटीएफ, कोलकाता पुलिस, झारखंड एटीएस और गांधीनगर ओपी (बोकारो, झारखंड) की संयुक्त टीम ने सूरज शॉ और काबेरी मैरिज हॉल पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान एक गोदाम के अंदर संचालित सक्रिय निर्माण इकाई का भंडाफोड़ हुआ. बोकारो बोकारो दो लोगों को अवैध आग्नेयास्त्र बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “झारखंड के

बोकारो जिले के गांधीनगर ओपी क्षेत्र के जरीडीह ऊपर बाजार में सूरज शॉ के घर और काबेरी मैरिज हॉल में छापेमारी की गई. हमने मैरिज हॉल के सामने स्थित एक गोदाम में संचालित अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण इकाई का पता लगाया. दो लोगों को हथियार बनाते समय रंगे हाथों पकड़ा गया. वहां से एक लाख रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं.”

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार है…

1. केशव कुमार (35)

पिता – विजय प्रसाद

गांव – बरीमालिया

थाना – गोगरी

जिला – खगड़िया, बिहार

2. प्रवीण कुमार (53)

पिता – योगेंद्र प्रसाद

गांव – हेरुदियारा

थाना – कासिमबाजार

जिला – मुंगेर, बिहार

गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल में भी झारखंड में आतंकियों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ था. उस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए थे और आतंकी संगठन से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वे राज्य में आतंकी मॉड्यूल के तहत युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें अपने साथ जोड़ने का काम कर रहे थे.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now