ख़बर को शेयर करें।

पटना: लालू परिवार में लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव का अनुष्का के साथ वीडियो वायरल होने के बाद लालू ने कथित रूप से अपनी राजनीतिक साख बचाने के लिए चुनाव के पहले नैतिकता दिखाते हुए तेज प्रताप यादव को केवल पार्टी से ही नहीं निकला बल्कि परिवार से भी बेदखल कर दिया। उसके बाद से विपक्ष ने लालू यादव पर जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया। मामला तेज प्रताप की पहली पत्नी जिसकी शादी कथित रूप से परिवार ने ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की की बेटी ऐश्वर्या से कराई गई थी और उसे तेज प्रताप यादव और लालू प्रसाद यादव परिवार ने छोड़ दिया है मामला कोर्ट में चल रहा है तलाक का। ऐश्वर्या ने कहा है कि सब परिवार की मिली भगत से हुआ है। विपक्ष ने कहा कि लालू में यदि थोड़ी भी नैतिकता रहती तो वह तेज प्रताप यादव की पहली पत्नी को भी अपना लेते । केवल चुनाव के लिए वे तेज प्रताप का अनुष्का के संग वीडियो वायरल होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

इसी बीच तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक और सियासी विस्फोट कर राजनीति में हलचल मचा दी है जिसमें उन्होंने क्या कहा है देखें

मेरे प्यारे मम्मी पापा….

मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग।बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।

इस पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आ रही है कि आखिर जयचंद कौन है तेजस्वी यादव है क्या!

बता दें कि इसके पहले भी तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति अभी हाल में हुई थी तो पार्टी और परिवार से बेदखल होने वाले तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर बयान देकर कहा था कि मैं बड़ा बाप बन गया हूं अब उम्मीद लगाए बैठा हूं कि कब मिलूंगा।

इसके बाद भी सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा हो रही थी अब नए बयान से फिर नए सिरे से चर्चा शुरू है।