---Advertisement---

कोलकाता: सरकारी अस्पताल में एक और कांड, सोते वक्त महिला के कपड़े उतारकर बनाया वीडियो, आरोपी गिरफ्तार

On: September 16, 2024 6:38 AM
---Advertisement---

कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर रेप मर्डर केस में बवाल अभी तक थमा नहीं है कि कोलकाता के ही एक सरकारी अस्पताल से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। खबर है कि सरकारी अस्पताल में सो रही 26 साल की महिला के साथ एक स्वास्थ्यकर्मी ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा कि आरोपी शख्स की पहचान 26 वर्षीय तनय पाल के रूप में हुई है, जो अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में काम करता था। महिला ने बताया कि आरोपी शख्स ने बच्चों के वार्ड में प्रवेश किया। उसे अनुचित तरीके से छुआ और उसके कपड़े भी उतार दिए। महिला ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि आरोपी ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड भी किया है।

मामले की शिकायत मिलने पर कोलकाता पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत FIR दर्ज कर ली है। आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी तनय पाल का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी तनय पाल को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now