कार्तिक मुंडा की मौत के मामले में एक और ट्विस्ट, पत्नी प्रेमा की CBI जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ख़बर को शेयर करें।

आदिवासी मंडल समाज के साथ सीनियर एसपी से मिली

पत्र की प्रतिलिपि झारखंड सीएम हेमंत, केंद्रीय गृह मंत्रालय, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को भेजा

जमशेदपुर: 15 जुलाई बहुचर्चित कार्तिक मुंडा के संदिग्ध मृत्यु के बाद, कार्तिक मुंडा की पत्नी प्रेमा डोरा (मुंडा ) ने जमशेदपुर के सीनियर एसपी से आवेदन देकर गुहार लगाई है कि, उनके पति की पुलिस के द्वारा हत्या की गई है,

इस संबंध में आज आदिवासी मंडल समाज के प्रतिनिधियों के साथ प्रेमा डोरा (मुंडा) एस एस पी कार्यालय पहुंची एवं सीनियर एसपी के नाम एक आवेदन पत्र सौंपा।

कार्तिक मुंडा की पत्नी ने पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहीं की मेरे पति की हत्या गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा किया गया है

इसलिए संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर संबंधित पुलिस अधिकारियों के ऊपर हत्या का मामला चलाया जाए, एवं कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ।

पत्र की प्रतिलिपि, गृह मंत्रालय भारत सरकार, जनजाति आयोग नई दिल्ली, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, झारखंड के मुख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जी को भी दिया गया है।

पत्र में कहा गया है कि ‘मैं प्रेमा डोरा, पति स्वर्गीय कार्तिक मुंडा,( जाति आदिवासी) पता–M/4 4th फ्लोर,मित्तल विहार,( विश्वनाथ अपार्टमेंट) एरिया बाल विहार, सोनारी पो०+थाना– सोनारी जिला– पुर्वी सिंहभूम झारखंड में किराया के मकान में रहती हूं,

कि विगत दिनांक 12/07/2024 को देर रात्रि लगभग 01से 2बजे के बीच,मेरे उक्त आवास में बाहर से किसी ने आवाज लगाई की दरवाजा खोलिए, मैं अन्दर से ही पूछी की कौन हैं ? तो बाहर से आवाज आई की सोनारी थाना से पुलिस हैं किसी जांच में आए हैं, फिर मैं दरवाजा खोली तो देखी की, सोनारी थाना के इंस्पेक्टर डी०के० सिंह एवं ए० के० चौधरी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी, एवं पुलिसकर्मी खड़े थे, मुझे पूछने लगे की कार्तिक मुंडा कहां है, मैं अपने पति कार्तिक मुंडा को यह बात बताने के लिए अंदर गई, की सभी पुलिस कर्मी मेरे घर में घुस गए, पुलिस वालों को देखकर मेरे पति भागने का प्रयास किए, एवं पीछे के बालकनी से पड़ोस के दूसरी छत पर उसने छलांग लगाया, दूसरे छत पर पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने मेरे पति को पकड़ लिया, एवं दूसरे छत के सीढ़ी के रास्ते से उन्हें नीचे ले जाया गया, एवं एक काले रंग के स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाया गया, मेरे पति को ले जाता देख मैं नीचे गई, एवं पूछने लगी कि, मेरे पति कार्तिक मुंडा को,कहां ले जा रहे हैं तो उन लोगों ने मुझे कहा कि कल सुबह आदित्यपुर थाना आ जाइएगा 10:00 बजे, वही सभी बातें पता चल जाएगी, एक पुलिसकर्मी ने मुझे कहा कि आपके पति के ऊपर अनेक अपराधिक मामले दर्ज हैं जिसके कारण इन्हें गिरफ्तार कर ले जाया जा रहा है,

रात्रि लगभग 2:30 बजे के आसपास मेरे पति को पुलिस के द्वारा ले जाया गया, इस घटना के बाद मैं अपने परिजनों को फोन के माध्यम से सूचना दिया कि पुलिस मेरे पति को पकड़ कर ले गई, मेरे देवर अशोक मुंडा अपने स्तर से सभी थाना में पता लगाने का प्रयास किया कि, आखिर कार्तिक मुंडा को किस थाने में रखा गया है, परंतु कहीं किसी प्रकार का पता नहीं चला, सुबह लगभग 6:00 टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में पता लगा कि, सरायकेला खरसवां जिला के पुलिस के द्वारा मेरे पति के डेथ बॉडी (मृत शरीर) को टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था, परंतु मेरे पति की हत्या से मृत्यु हो जाने के कारण उन्हें ठंडाग्रह में रख दिया गया था, मेरे पति की मृत्यु हो जाने की जानकारी मुझे पुलिस के द्वारा नहीं दी गई थी,

मेरे पति के मृत्यु की खबर से मैं एवं मेरा परिवार के लोग अचंभित हो गए, की मेरे पति को सही सलामत काला रंग के स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा कर ले जाया गया था तो ? फिर इस बीच में आखिर ऐसी कौन सी घटना घटी की मेरे पति की मृत्यु हो गई? मुझे पुरा विश्वास है कि, जो पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मेरे पति को गिरफ्तार करने आए थे, और साथ में ले गए,वही लोग मेरे पति कार्तिक मुंडा को कहीं अज्ञात स्थान पर ले जाकर, जान से मार दिए, एवं अपने बचाव के लिए टाटा मैं अस्पताल में छोड़कर भाग गए,

कि मैं अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ अपने समाज के लोगों को लेकर उपायुक्त महोदय पूर्वी सिंहभूम से मिली, एवं मेरे पति का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा करने की मांग की जिस पर उपायुक्त महोदय ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए मेडिकल बोर्ड का गठन किया, एवं पोस्टमार्टम किया गया, और 13/07/2024 को स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मेरे पति के मृत्यु के मामले में स्थानीय समाचार पत्र में छपी खबर, सच्चाई से परे है, पुलिस द्वारा बनाई गई मनगढ़ंत, बेबुनियाद, कहानी है, पुलिस मेरे पति की मृत्यु के कारण को छुपाने का प्रयास करने के लिए इस तरह का बेबुनियाद बयान दे रही है,

मैं चाहती हूं कि, मेरे पूरी तरह से स्वस्थ पति की मृत्यु पुलिस हिरासत में संदिग्ध अवस्था में हुई है, इसलिए,

(1) मेरे आवासीय परिसर,मित्तल विहार विश्वनाथ अपार्टमेंट बाल विहार, के अलावे रास्ते में पडने वाले जितने भी सीसीटीवी लगी हुई है उन सभी सीसीटीवी का फुटेज के साथ साथ टाटा मैन हॉस्पिटल का सीसीटीवी फुटेज को भी सुरक्षित रखा जाए,

(2) सोनारी थाना के पुलिस के द्वारा कहे गए बातों के अनुसार मेरे पति को गिरफ्तार कर सरायकेला खरसावां पुलिस अपने साथ ले गई, सोनारी से सरायकेला खरसावां जाने के रास्ते में जितने भी सीसीटीवी कैमरा लगे हैं, उन सभी कैमरा का फुटेज सुरक्षित रखा जाए।

(3) मेरे पति कार्तिक मुंडा की मृत्यु पुलिस हिरासत में संदिग्ध अवस्था में हुई है, इसलिए इस पूरे घटनाक्रम की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई से कराई जाए।

(5) मेरे पति की संदिग्ध मृत्यु की जांच करने के उपरांत, दोषी पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए।

(6) मेरे द्वारा सोनारी थाना में दी गई प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) को थाना में सूचीबद्ध करते हुए, दोषी पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी के ऊपर कारवाई किया जाए।

(7) मेरे पति के मृत्यु के बाद मैं एवं मेरा एक छोटा बेटा, पूरी तरह से बेसहारा हो गई हूं, इसलिए मुझे उचित मुआवजा दिया जाए ।

ताकि मैं अपने बेटे के साथ आगे की जिंदगी सही तरीके से जी सकूं।

अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि, मेरे स्वर्गीय पति के ऊपर घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करने की कृपा करें ।

आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रतिलिपि:–

(1) केंद्रीय गृह मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली

(2) माननीय अर्जुन मुंडा जी, (पूर्व केंद्रीय मंत्री)

(3) राष्ट्रीय मानवअधिकार आयोग नई दिल्ली

(4) राष्ट्रीय जनजाति आयोग नई दिल्ली

(5) मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, रांची झारखंड

Video thumbnail
रक्षाएसपी ने रक्षा मंत्री के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों का किया निरीक्षण
04:03
Video thumbnail
छात्रा को भेजा 'I Love You' का मैसेज, स्कूल पहुंचकर रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर बना डाला भरता
01:43
Video thumbnail
BMS का कर्मचारी पेंशन स्कीम ईपीएस 95 के अधीन कर्मियों के न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग,आंदोलन
02:30
Video thumbnail
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची आगमन पर राज्यपाल-सीएम ने किया स्वागत
01:14
Video thumbnail
झारखंड में बीजेपी की सरकार आने से कोई नहीं रोक सकता : चंपई सोरेन
01:10
Video thumbnail
सीएम हेमन्त सोरेन ने गढ़वा और लातेहार को दी 1197 करोड़ की सौगात
05:34
Video thumbnail
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे गढ़वा, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे,सुनिए क्या कहा!
04:12
Video thumbnail
मॉर्निंग वॉक पर निकले सलमान के पिता सलीम को बुर्के वाली धमकी लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?
01:02
Video thumbnail
हजारीबाग के बहुतचर्चित हत्याकांड का खुलासा
02:05
Video thumbnail
21 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह परिवर्तन यात्रा का करेंगे शुभारंभ
02:04
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles