थाना प्रभारी के के साहू बोले – एक सप्ताह के भीतर दोषियों की होगी गिरफ्तारी
झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा:- गढ़वा थाना क्षेत्र के बलीगढ़ देवी धाम को असमाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने पर आक्रोशित ग्रामीण शनिवार को गढ़वा शाहपुर सड़क को तिलदाग मोड़ पर जाम कर दिया। इस दौरान जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण का कहना था कि जब तक देवी धाम क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन इसी तरह से चलता रहेगा। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने 1 घंटे तक सड़क को जाम कर दिया। जिससे गढ़वा शाहपुर सड़क पर तिलदाग मोड़ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम के कारण लोग काफी परेशान दिखे।
जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी के के साहू ,महिला थाना प्रभारी रीना दास जाम स्थल अपने दल बल के साथ पहुंचे। जहां आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण इस बात पर अड़े हुए थे कि क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों की अभिलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए इसके बाद थाना प्रभारी के के साहू ने एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। मालूम हो कि गुरुवार की रात बलीगढ़ देवी धाम को कुछ लोगों ने क्षति ग्रस्त कर दिया था सुबह ग्रामीणों ने देखा कि देवी धाम क्षतिग्रस्त हो गया है इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए घटना की सूचना के बाद पुलिस दलबल के साथ बालीगढ़ गांव पहुंची जहां पूरे गांव को पुलिस जवानों की छावनी में तब्दील कर दिया था लेकिन उसके बाद भी ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं होने पर आज असंतोष जताते हुए तिलदाग मोड़ पर सड़क जाम कर दिया।